IND vs PAK: भारतीय टीम अब नए कप्तान की तलाश कर रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा कप्तानी से संन्यास ले सकते हैं. जिसके कारण ही बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश कर रही है. अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके शुभमन गिल कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं.
मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान शुभमन गिल स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब सुपरस्टार खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रनों की बारिश करनी होगी. मौजूदा समय में गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं.
Shubman Gill averages 63.73 in ODIs at the top of the order. Rohit Sharma averages 55.21 when opening. Together, their numbers are approaching all-time great territory 👏
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2025
Full story: https://t.co/lVghR9j5Zm pic.twitter.com/Y5b7lPe3Si
रनों की बारिश कर रहे हैं शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट की तैयारी करने के लिए पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला. जहां पर उन्होंने शतक जड़कर आत्मविश्वास दोबारा हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने शानदार फॉर्म हासिल की है. पिछले 4 वनडे मैचों में गिल ने 50+ रन बनाए हैं. जिसमें से लास्ट 2 वनडे मैच में शतक भी जड़े हैं. गिल अब पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. गिल दुबई के पिच को अब अच्छे से समझ चुके हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, ENG vs AUS: मुकाबले में कुल 20 बड़े रिकॉर्ड, जोश इंग्लिश और बेन डकेट ने रच दिया इतिहास
शुभमन गिल के पास अगला कप्तान बनने का मौका
वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. ऐसे में वो फिलहाल कप्तानी की रेस में आगे नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर वो अपना दावा सबसे ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, वो फैंस, मैनेजमेंट और बीसीसीआई सभी की नजरों में हीरो बन जाता है. गिल इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में वो इस सिलसिले को खत्म करने के लिए 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Virat Kohli को लगी चोट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?