---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs PAK: शुभमन गिल के पास कप्तानी की दावेदारी पेश करने का बड़ा मौका, पाकिस्तान के खिलाफ होगी अग्रिपरीक्षा  

IND vs PAK: भारतीय टीम अब नए कप्तान की तलाश कर रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा कप्तानी से संन्यास ले सकते हैं. जिसके कारण ही बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश कर रही है.

IND vs PAK Shubman Gill has a big chance to stake his claim for captaincy
IND vs PAK Shubman Gill has a big chance to stake his claim for captaincy

IND vs PAK: भारतीय टीम अब नए कप्तान की तलाश कर रही है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा कप्तानी से संन्यास ले सकते हैं. जिसके कारण ही बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश कर रही है. अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके शुभमन गिल कप्तानी के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. 

मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान शुभमन गिल स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब सुपरस्टार खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रनों की बारिश करनी होगी. मौजूदा समय में गिल शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. 

---Advertisement---

रनों की बारिश कर रहे हैं शुभमन गिल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट की तैयारी करने के लिए पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला. जहां पर उन्होंने शतक जड़कर आत्मविश्वास दोबारा हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने शानदार फॉर्म हासिल की है. पिछले 4 वनडे मैचों में गिल ने 50+ रन बनाए हैं. जिसमें से लास्ट 2 वनडे मैच में शतक भी जड़े हैं. गिल अब पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. गिल दुबई के पिच को अब अच्छे से समझ चुके हैं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, ENG vs AUS: मुकाबले में कुल 20 बड़े रिकॉर्ड, जोश इंग्लिश और बेन डकेट ने रच दिया इतिहास

शुभमन गिल के पास अगला कप्तान बनने का मौका 

वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. ऐसे में वो फिलहाल कप्तानी की रेस में आगे नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर वो अपना दावा सबसे ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, वो फैंस, मैनेजमेंट और बीसीसीआई सभी की नजरों में हीरो बन जाता है. गिल इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में वो इस सिलसिले को खत्म करने के लिए 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Virat Kohli को लगी चोट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts