IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी स्मृति मंधाना, महज इतने रन बनाते ही रच देंगी इतिहास
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का पलड़ा सीधे तौर पर भारी नजर आ रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा. इसके लिए उन्हें महज इतने रनों की दरकार होगी.

Women World Cup 2025, IND vs PAK: महिला विश्व कप 2025 का छठा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. अभी तक वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं उनमें से सभी मैचों में टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है. टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत भी जीत के साथ कर चुकी है तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. क्या है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड और उनको इसके लिए कितने रनों की दरकार है आइए आपको भी बताते हैं.
SMRITI MANDHANA SHOW 🥶
– FASTEST EVER FIFTY IN INDIAN ODI HISTORY…!!!! pic.twitter.com/y56mxWqoeI---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2025
वर्ल्ड रिकॉर्ड ने महज इतने रन दूर मंधाना
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मौजूदा समय में विश्व की नंबर वन महिला बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं. उनका फॉर्म कमाल का चल रहा है, हालांकि वो विश्व कप के पहले मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाई थीं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास एस सुनहरा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 42 रन बना लेती हैं तो वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.
वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है. उन्होंने साल 1997 में वनडे क्रिकेट में 970 रन बनाए थे. मंधाना की बात करें तो इस साल वो वनडे क्रिकेट में 928 रन बना चुकी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
खिलाड़ी का नाम | देश | साल | रन |
---|---|---|---|
बेलिंडा क्लार्क | ऑस्ट्रेलिया | 1997 | 970 |
स्मृति मंधाना | भारत | 2025 | 928 |
लारा वूलवर्ट | साउथ अफ्रीका | 2022 | 882 |
डेबी हॉकले | न्यूज़ीलैंड | 1997 | 880 |
एमी सैटरथवेट | न्यूज़ीलैंड | 2016 | 853 |
मंधाना का शानदार वनडे करियर
स्मृति मंधाना का वनडे करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने साल 2013 में पहली बार टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेला था. इसके बाद से अब तक वो 109 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 47.53 की शानदार औसत से 4896 रन बनाए हैं. साथ ही वो वनडे में 13 शतक भी जड़ चुकी हैं. वो वनडे करियर में 5 हजार रन पूरा करने के भी बेहद करीब हैं और विश्व के दौरान ये कमाल भी कर सकती हैं.