IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या के पास इतिहास लिखने का मौका, सिर्फ 2 कप्तान ही कर सके हैं यह करिश्मा
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया.
अब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी जीत लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान उतरेगी. वहीं, इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्या के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वह पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार रचेंगे इतिहास?
टीम इंडिया अगर 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है, तो सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में जीत दर्ज करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20I क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो ही भारतीय कप्तान जीत दर्ज कर पाए हैं, जिसमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. ऐसे में सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर इस खास क्लब में अपना नाम दर्ज करना चाहेंगे.
धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20I मैच और रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन टी20I मैच जीते हैं, वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
The world stops when they play 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 12, 2025
Cricket's Greatest Rivalry 👉 🇮🇳 INDIA vs. PAKISTAN 🇵🇰
🗓️ – September 14 | ⏰ – 7 PM onwards | 📺 – Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/BBYTm8nyKh
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ क्या भारत की प्लेइंग XI में होगा बदलाव? जानें कौन बैठेगा बाहर
सूर्या का कप्तानी रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से 18 में जीत, 4 में हार, जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिए हैं. अब टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.