IND vs PAK Champions Trophy 2025: क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी बस कुछ ही घंटों दूर है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज (23 फरवरी) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की, जबकि पाकिस्तान को पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.
अब पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा, जबकि भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. भारतीय टीम शानदार फॉर्म है, लेकिन पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया को कुछ चीजों से सावधान रहना होगा. अगर टीम ये काम कर लेती है तो पाकिस्तान का खेल खत्म हो जाएगा.
1. बीच के ओवरों में करें पेस अटैक का ज्यादा इस्तेमाल
भारत के पास रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर हैं, जो 11-40 ओवरों के बीच गेंदबाजी करते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को अपने तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए. हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा अपनी कटर और हार्ड लेंथ डिलीवरी से पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
सलमान आगा स्पिन के खिलाफ मजबूत हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हैं. पाकिस्तान का मध्यक्रम तेज गेंदबाजों के सामने कमजोर नजर आता है, इसलिए भारत को इस मौके का फायदा उठाने की जरूरत है.
2. अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजना सही फैसला होगा
पाकिस्तान के पास अबरार अहमद, खुशदिल शाह और सलमान आगा के रूप में अच्छा स्पिन अटैक है. ऐसे में अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजना भारत के लिए एक स्मार्ट मूव हो सकता है. अक्षर की स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अक्षर, अबरार और खुशदिल का सामना करने में सक्षम हैं, जिन्होंने पिछले मैच में चौथे और पांचवें गेंदबाज के रूप में ज्यादातर ओवर फेंके थे. इसके अलावा, वह सलमान आगा के खिलाफ भी प्रभावी साबित हो सकते हैं. इससे केएल राहुल को फिनिशर की भूमिका निभाने का मौका मिलेगा और हार्दिक पंड्या व रवींद्र जडेजा अंत में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का डटकर सामना कर सकते हैं.
3. शाहीन अफरीदी पर बनाए शुरू से ही प्रेशर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एक समय भारतीय बल्लेबाजी के लिए बड़ा खतरा थे, लेकिन अब उनकी फॉर्म पहले जैसी नहीं रही. घुटने की चोट के बाद से उनकी गति और स्विंग दोनों प्रभावित हुई हैं. पिछले दो ICC टूर्नामेंट में भारत के ओपनर्स, खासकर रोहित शर्मा ने शाहीन को आक्रामक खेलकर दबाव में डाला था. जब भी शाहीन पर दबाव आया है, उन्होंने लाइन-लेंथ खो दी है और अपनी लय से भटक गए हैं.
भारत को इस बार भी यही रणनीति अपनानी होगी. अगर शाहीन शुरुआती ओवरों में महंगे साबित होते हैं, तो पाकिस्तान की पूरी गेंदबाजी रणनीति बिगड़ सकती है. शाहीन पिछले मैच में भी फीके नजर आए थे और आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखे. अगर भारत ने उन पर शुरू से ही प्रेशर बनाया, तो पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगा क्रिकेट का ‘महायुद्ध’, इन खिलाड़ियों के बीच ‘लड़ाई’ का सभी को इंतजार