IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होना है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले इस मुकाबले को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. देश में इस मुकाबले को लेकर विरोध तेज हो गया है. खासकर अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल गर्म हो गया है.
मनोज तिवारी ने जताई नाराजगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस मैच को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने साफ कहा कि वह भारत-पाकिस्तान का यह मैच नहीं देखेंगे. उनका कहना है कि ‘खेल से ज्यादा जरूरी है इंसान की जान.’ मनोज तिवारी ने कहा, ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान गई, लेकिन कुछ महीनों बाद सब कुछ भुला दिया गया. मुझे हैरानी है कि भारत-पाकिस्तान मैच हो रहा है. आखिर इंसान की जान की कोई कीमत नहीं?’
अन्य क्रिकेटरों ने भी जताया विरोध
मनोज तिवारी अकेले नहीं हैं. हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे कई पूर्व क्रिकेटर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जता चुके हैं. उनका मानना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक ऐसे मैचों से दूरी बनानी चाहिए.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
भारत की टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल अभी भी गर्म है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.