India vs Pakistan, Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि सलमान आगा खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, पाकिस्तान की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.
इसमें सबसे पहला नाम फखर जमां का है, जो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और एशिया कप में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. युवा बल्लेबाज सैम अयूब भी अपने बल्ले तबाही मचाने का दम रखते हैं और वह भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. इनके अलावा, तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ से भी टीम इंडिया को बचकर रहना होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.