Virat Kohli Starts Practice for IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच एक बार जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है. वहीं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी तैयारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
कोहली ने टीम के तय शेड्यूल से 3 घंटे पहले प्रैक्टिस करने का निर्णय लिया है और खास तौर पर यूएई के टॉप गेंदबाजों को अपनी नेट सेशन के लिए बुलाया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली की जबरदस्त तैयारी
विराट कोहली का यह कदम दिखाता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनका यह समर्पण बताता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. स्थानीय तेज गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस कर वह अपनी तकनीक और टाइमिंग को और निखारने में जुटे हैं. कोहली का यह डेडिकेशन भारत के पक्ष में मैच का रुख मोड़ सकता है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनकी ये मेहनत एक और बेहतरीन पारी में तब्दील होगी.
❗️ Big Breaking And Super Exclusive From Dubai ❗️
Virat Kohli Arrived 3 Hours Before Team India Scheduled Practice Time.
He Has Called Top Big Bowlers Of UAE For The Practice Ahead Of India Vs Pakistan pic.twitter.com/kJDGedKylm---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) February 22, 2025
VIRAT KOHLI HAS ARRIVED FOR THE PRACTICE AHEAD OF PAKISTAN MATCH. 🐐 [Sports Yaari] pic.twitter.com/mz8dmDW8qp
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 22, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 16 वनडे मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने 2012 एशिया कप में बनाया था.
पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है और अपनी विजयी लय बनाए रखना चाहेगी.
दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए हालात मुश्किल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की हार के बाद टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर मेजबान टीम इस मुकाबले में भी हार जाती है, तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर यहीं खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल