---Advertisement---

क्रिकेट

Virat Kohli: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले कोहली का बड़ा फैसला, तय समय से 3 घंटे पहले नेट्स पर उतरे, देखें वीडियो

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले महामुकाबले को देखते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा कदम उठाया है. वह टीम के तय शेड्यूल से 3 घंटे पहले प्रैक्टिस करने मैदान पर पहुंच गए.

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli Starts Practice for IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच एक बार जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है. वहीं, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी तैयारी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

कोहली ने टीम के तय शेड्यूल से 3 घंटे पहले प्रैक्टिस करने का निर्णय लिया है और खास तौर पर यूएई के टॉप गेंदबाजों को अपनी नेट सेशन के लिए बुलाया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

विराट कोहली की जबरदस्त तैयारी

विराट कोहली का यह कदम दिखाता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनका यह समर्पण बताता है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. स्थानीय तेज गेंदबाजों के साथ प्रैक्टिस कर वह अपनी तकनीक और टाइमिंग को और निखारने में जुटे हैं. कोहली का यह डेडिकेशन भारत के पक्ष में मैच का रुख मोड़ सकता है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या उनकी ये मेहनत एक और बेहतरीन पारी में तब्दील होगी.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने 16 वनडे मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने 2012 एशिया कप में बनाया था.

पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है और अपनी विजयी लय बनाए रखना चाहेगी.
दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए हालात मुश्किल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की हार के बाद टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अगर मेजबान टीम इस मुकाबले में भी हार जाती है, तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर यहीं खत्म हो सकता है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान से मचा बवाल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ रिश्ते पर बोले रोहित शर्मा, ‘कभी-कभी फील्ड पर मैं इमोशनल….’

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों के साथ अपने बॉन्ड को बताया है. जियो हॉटस्टार के साथ हुई खास बातचीत में उन्होंने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करने को लेकर क्या कुछ कहा आइए आपको भी बताते हैं.

View All Shorts