PAK vs IND: टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर से विराट कोहली का जादू चला है. विराट कोहली की इस पारी से पाकिस्तानी फैंस बहुत ज्यादा निराश हैं, लेकिन भारत में इस समय आईआईटीयन बाबा का मजाक बन रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
आईआईटीयन बाबा ने दावा किया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के फेल होने की भी भविष्यवाणी की थी. आईआईटीयन बाबा की दोनों ही भविष्यवाणी गलत साबित हो गई है.
गलत साबित हुई आईआईटीयन बाबा की भविष्यवाणी
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा 6 विकेट से कर लिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 100 रन बनाए. जिसके साथ ही आईआईटीयन बाबा की भविष्यवाणी का भी सोशल मीडिया पर मजाक बन गया. फैंस टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही आईआईटीयन बाबा के पीछे पड़ गए हैं.
Jay Shah to IIT baba#INDvsPAK #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/Tiy6C1Utg1
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) February 23, 2025
ये भी पढ़ें: Video: ‘मार उठा के’, उधर रोहित ने किया इशारा, इधर कोहली ने तोड़ दिया pak का दिल, फिर ऐसे मनाया जश्न
यहां पर देखें फैंस के पोस्ट
IIT Baba right now 😭😭😭 pic.twitter.com/Wd3HxWtNGi
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) February 23, 2025
Indians to IITian baba after he got exposed.#INDvsPAK pic.twitter.com/z95tJseJ9u
— देव 🔆 (@refocus21) February 23, 2025
IIT Baba pic.twitter.com/okcT3R12DP
— maithun (@Being_Humor) February 23, 2025
Idhar aa tujhe Baba banata hoon#IITBaba #ViratKohli pic.twitter.com/2NUEju1lzE
— Gulvinder (@rebelliousdogra) February 23, 2025
IIT baba right now : pic.twitter.com/kJnkIqFkMK
— SwatKat💃 (@swatic12) February 23, 2025
Pakistanis waiting for IIT Baba.. pic.twitter.com/sdZWZgris8
— BHK🇮🇳 (@BHKslams) February 23, 2025
ये भी पढ़ें: Champions trophy 2025, IND vs PAK: महामुकाबले में बने कुल 16 बड़े रिकॉर्ड्स, किंग कोहली ने रच दिया इतिहास