IND vs PAK War Situation: भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए आईपीएल के 18वें सीजन को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया है. इसके बाद अब सभी फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड के खिलाड़ी और स्टाफ को सुरक्षित घर वापसी पर विचार कर रही है. सामने आ रही खबर के मुताबिक सभी भारतीय खिलाड़ियों को घर वापस भेजा जा रहा है और विदेशी खिलाड़ियों को भी उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.
ORDER came from ARMY.
Lights suddenly off.
Emergency gates opened for public.Players rushed to airport directly.
Entire DHARAMSHALA is blacked out. People can't even find their parked vehicles.
Dharamshala is near Pathankot which faced a drone attack.
Hence the alert. #PBKSvDC pic.twitter.com/ZU5PdUytoB---Advertisement---— Diptiman Yadav (@diptiman_6450) May 8, 2025
सभी खिलाड़ियों की घर वापसी तय
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में हुए ब्लैकआउट के बाद सभी विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल था. एक आईपीएल ऑफिशियल ने बताया “उन सभी को घर वापस भेजा जा रहा है. हमारी तरफ से हर किसी को इसमें मदद की जाएगी और सभी को उनके देश वापस भेजा जाएगा.”
भविष्य में क्या होगा इसे देखते हुए टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की वापसी का फैसला किया जाएगा. फिलहाल के लिए सभी खिलाड़ियों को घर वापस भेजा जा रहा है.
मीडिया एडवाइजरी से दी गई जानकारी
आईपीएल के सस्पेंशन को लेकर मीडिया एडवाइजरी के जरिए जानकारी साझा की गई है. इसमें साफ तौर पर भारत सरकार और आर्मी का समर्थन किया गया है और कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.
आईपीएल के इस सीजन में फिलहाल 17 मैच बाकी हैं. कोविड में पहली बार ऐसा हुआ था जब आईपीएल को दो चरणों में पूरा करवाया गया था. इसके बाद दो देशों के तनाव के चलते ये फैसला किया गया है.
ये भी पढ़िए- IND vs PAK War Situation: आईपीएल सस्पेंशन के बाद सभी खिलाड़ियों की घर वापसी तय, ताजा अपडेट में बड़ा खुलासा