IND vs PAK: पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की ये भिड़ंत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में होगी. यह महामुकाबला 20 जुलाई (रविवार) को इंग्लैंड में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर देश में विवाद भी है, लेकिन लीग इंग्लैंड में हो रही है और मुकाबला तय है. भारतीय समयानुसार ये मैच रात 9 बजे से शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. क्रिकेट फैंस मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को फैन कोड ऐप के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
टूर्नामेंट में खेल रही है 6 टीमें
WCL 2025 में कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वर्ल्ड इलेवन खेल रही हैं. टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है, जहां फिलहाल इंडिया और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज भी जारी है.
युवराज सिंह के हाथों में भारतीय टीम की कमान
भारत चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू जैसे दिग्गज हैं. पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, मिसबाउल हक, सरफराज अहमद, अब्दुल रजाक जैसे स्टार्स शामिल हैं.
टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला
ये मुकाबला टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा. ऐसे में सबकी निगाहें इस ऐतिहासिक भिड़ंत पर टिकी हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मुकाबले से पहले भारत चैंपियंस के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. देखें वीडियो.
ये भी पढ़ें:- 17 महीने और 8 जीवनदान के बाद स्टार खिलाड़ी ने जड़ा अर्धशतक, टीम को दिलाई लगातार दूसरी जीत