Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होनी है, इससे पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर चर्चा जोरों पर है. भारत की टीम में जहां युवा और अनुभव दोनों का कॉम्बिनेशन है, वहीं पाकिस्तान भी दमदार खिलाड़ियों के साथ उतरने को तैयार है. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे, जबकि मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम को मजबूती देते हैं. गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे मैच विनर मौजूद हैं.
वहीं, पाकिस्तान के पास सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस जैसे युवा बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर में मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ और खुशदिल शाह शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पर सबकी निगाहें होंगी. एक-एक खिलाड़ियों की तुलना करें तो भारत के 7 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं. कुल मिलाकर भारत की टीम ज्यादा संतुलित और मजबूत नजर आती है और जीत की दावेदार लगती है.