IND vs PAK: ‘नो हैंडशेक’ कितना सही कितना गलत, आखिर क्या कहता है ICC का नियम?
India vs Pakistan: टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. वहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या नो हैंडशेक के कारण टीम इंडिया पर कोई जुर्माना लग सकता है. जानें क्या है नियम?

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए और महामुकाबले में 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से पाकिस्तान को जमकर धोया और सारी हेकड़ी निकाल दी. वहीं, मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित कर बताया दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना बस हमारी मजबूरी थी.
इस मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को पूरी तरह से नजरअंदाज किया और हाथ नहीं मिलाया. टॉस वक्त भी कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान समलाम अली आगा से कोई बातीचत या हैंडशेक नहीं किया. टीम इंडिया के इस रवैये पर पाकिस्तानी टीम ने शिकायत भी दर्ज कराई है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या नो हैंडशेक के कारण टीम इंडिया पर कोई जुर्माना लग सकता है. आइए जानते हैं क्या है ICC और ACC के नियम?
बौखलाए पाकिस्तान टीम ने दर्ज कराई शिकायत
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और फिर शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. उन्होंने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर लाइन लगाकर भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी घनघोर बेइज्जती हो गई. मैच के बाद पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि “टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उन्हें पता चला कि भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. इसी कारण सलमान आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए.”
नो हैंडशेक से नाराज पाकिस्तान की टीम मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट तक पहुंच गई है. मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद, पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के टीम मैनेजर ने उनके खिलाफ ‘औपचारिक विरोध’ दर्ज कराया है, क्योंकि उन्होंने ‘कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था.’
मैंने मैच नही देखा ,लेकिन ये क्लिप देखी। जिसमे लास्ट में दरवाजा ही बन्द कर देते है भारतीय टीम। कोई हाथ तक नही मिलाता। गजब बेइज़्ज़ती की है।
— Eyecon (@eyeconlive) September 14, 2025
But No hand shake by Team India 🫡#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/63x25nMDV6
Surya Kumar Yadav: "Our Govt & BCCI, we were aligned today. Rest, we took a call [about not shaking hands]
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) September 15, 2025
~ We came here to just play the game. We have given a proper reply"
Abhishek Tripathi reports that No Handshake policy was decided before the Tosspic.twitter.com/ly1DBeNfw6
क्या है ICC और ACC के नियम?
क्रिकेट के नियमों की बात करें, तो ICC या ACC के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है. हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना (Spirit of Cricket) का हिस्सा माना जाता है. यही वजह है कि हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी किसी से हाथ नहीं मिलाता है तो इसे सिर्फ खेल भावना के विपरित माना जा सकता है. इसका मतलब नो हैंडशेक के मामले में टीम पर जुर्माना लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता.