IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गए पहले वनडे मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. आखिरी ओवर तक चले मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से बाजी मारी. विराट कोहली के शतक के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी इस मैच में बखूबी दम दिखाया. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच को अंतिम ओवरों तक जिंदा रखा. ऐसे में ये मैच रिकॉर्ड ब्रेकिंग साबित हुआ है. इस मैच में 10 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं.
विराट कोहली ने अपने करियर का 83 वां शतक जड़ा. ये उनके वनडे करियर का 52 वां शतक था. इसी के साथ वो एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है. इसी के साथ कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी के दम पर इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 4 विकेट चटकाए. भारत के लिए इस मैच में रोहित-विराट की जोड़ी ने भी जमकर धमाल मचाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये दोनों एक साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बाकी रिकॉर्ड के लिए वीडियो को देखें….