IND vs SA: हवा में उड़ते दिखे बेबी एबी, विराट कोहली के भी उड़े होश, ‘असंभव’ कैच पकड़ किया सबको हैरान
IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में टीम इंडिया के लिए 712 दिनों के बाद खेलने उतरे थे. वापसी करते हुए उनके पास इस मैच में रन बनाने का मौका था लेकिन वो चूक गए. बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने एक अद्भुत कैच पकड़ हर किसी को हैरान कर दिया. यहां देखें पूरा वीडियो...
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा शानदार रंग में नजर आए. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ के पास भी बल्ले से रंग जमाने का शानदार मौका था लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस ने उनके इरादों पर पानी फेरने का काम किया. उनके इस कैच को देख विराट कोहली भी हैरान नजर आए. गायकवाड़ ने पूरी ताकत से ऑफ साइड में शॉट खेला लेकिन महज 0.38 के रिएक्शन टाइम में ब्रेविस ने हवा में उड़ते हुए कैच लपक लिया. खुद गायकवाड़ को भी ब्रेविस के इस अद्भुत कैच पर यकीन नहीं हुआ.
Dewald Brevis flying at point 🤩pic.twitter.com/Uuq5FLfRVS
---Advertisement---— Werner (@Werries_) November 30, 2025
गायकवाड़ के हाथ से गया मौका
ऋतुराज गायकवाड़ की इस सीरीज से ही टीम इंडिया में वापसी हुई थी. उनके पास बल्ले से दम दिखाने का शानदार मौका था लेकिन ब्रेविस ने उनके सपने को तोड़ दिया. प्वॉइंट पर फील्डिंग कर रहे ब्रेविस ने एक असंभव कैच पकड़ा. गायकवाड़ इस मैच में 14 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई. 712 दिनों के लंबे इंतजार के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी.
विराट-रोहित की जोड़ी ने जमाया रंग
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में जिस जगह पर पारी खत्म किया था साउथ अफ्रीका के खिलाफ वहीं से आगाज किया. पहले विकेट जल्दी गिरने के बाद दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए. दोनों ने मिलकर 109 गेंदों में 136 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में विराट के बल्ले से 72 रन निकले तो वहीं रोहित ने 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 56 रन बनाए. इस पारी में रोहित वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अब उनके नाम 352 छक्के हो चुके हैं.