---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: संजू सैमसन, कुलदीप पहले टी20 से बाहर, कौन करेगा विकेटकीपिंग? यहां देखें प्लेइंग 11

IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले टी20 में टॉस हार चुके हैं. इस मैच में टीम इंडिया थोड़ी अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि टीम में संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया में कौन सा विकेटकीपर खेल रहा है.

Team India playing 11 1st T20 against SA
Team India playing 11 1st T20 against SA

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए हैं. अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी वापसी करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं संजू सैमसन और कुलदीप यादव को इस मैच में मौका नहीं मिल पाया है. संजू के प्लेइंग 11 पर बाहर होने पर हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि टीम के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा. चलिए आपको भी बताते हैं कि पहले टी20 मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर रही है. 

टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन?

कटक में खेले जा रहे टी20 मैच में संजू सैमसन को बाहर करते हुए जितेश शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है. संजू सैमसन के बल्लेबाजी ऑर्डर में लगातार हो रहे बदलाव के बाद अब उनको टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जितेश शर्मा ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी 20 मैच खेला था. भारत के लिए खेले 12 मैचों में की 9 पारियों में जितेश 125 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतर रही है. ऐसे में हर किसी की नजरें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के ऊपर रहेगी. टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक का बल्ला जमकर गरज रहा है तो वहीं गिल इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. गिल के साथ-साथ भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट से उभरने के बाद इस मैच में वापसी कर रहे हैं. आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी.

---Advertisement---

कटक टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़िए- डेब्यू मैच में ही बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कौन हैं क्रिकेट जगत में सनसनी मचाने वाले अमित पासी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.