---Advertisement---

IND vs SA: पहले टी20 में बने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक-बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर

IND vs SA: टीम इंडिया ने पहले टी20 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 101 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में जीत के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने की बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में...

Edited By : Nikhil Shukla |
Share :
Team India 1st T20 against SA

IND vs SA: टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों की बड़ी जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में महज 74 रन बनाकर ही ढेर हो गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में 6 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं. ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं. इसी के साथ तीनों फॉर्मेट में ये कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली और 4 छक्के भी जड़े. इसकी मदद से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने का कारनामा भी किया. वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं. तिलक वर्मा ने इस मैच में 26 रन की पारी खेल टी 20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास में अपना लोएस्ट स्कोर बनाया. इसी के साथ भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में ये सबसे बड़ी जीत रही. 

---Advertisement---

पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़िए- IND vs SA: दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव? क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका!

---Advertisement---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.