IND vs SA: जडेजा-कुलदीप की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज, दूसरे दिन भी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
India vs South Africa: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और स्टंप्स होने तक साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 93 रन के स्कोर 7 विकेट के गंवा दिए हैं.
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरे दिन भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. पहली पारी में 189 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में लग रही थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी कराई और स्टंप्स होने तक दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरा दिए. भारत के ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. जडेजा ने 4 विकेट तो कुलदीप ने दो विकेट अपने नाम किए. फिलहाल साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं और 63 रनों की आगे है.
टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी
इससे पहले टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए और फिर दोबारा मैदान पर नहीं लौटे. वहीं, यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन बनाए.
इसके अलावा, केएल राहुल 39 रन और ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली. जबकि ध्रुव जुरेल ने 14 रन, रविंद्र जडेजा ने 27 रन और अक्षर पटेल ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने 3 विकेट लिए.
जडेजा ने झटके 4 विकेट
जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और अभी तक सिर्फ 63 रन की लीड ही ले पाई है और उसके सिर्फ तीन विकेट बाकी हैं. भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. जबकि कुलदीप यादव ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किए. दूसरे दिन गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया और कुल 15 विकेट गिरे. बता दें कि, पहले दिन भी गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था, जहां कुल 11 विकेट गिरे थे.
Brilliant work from Dhruv Jurel at forward short-leg 👌
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
Ravindra Jadeja with wicket 🙌🙌
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uvd1iqi6nI