IND vs SA: 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया, साई सुदर्शन का पत्ता हुआ साफ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ है. गिल की कप्तानी में टीम 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर रही है तो वहीं साई सुदर्शन की टीम से छुट्टी कर दी गई है. आइए आपको दिखाते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आ रहे साई सुदर्शन को पहले टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसी के साथ टीम में 4 स्पिन गेंदबाज खेल रहे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में इस बार ध्रुव जुरेल की वापसी हो रह है. मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11…
Temba Bavuma has won the toss & South Africa 🇿🇦will bat first. Here's how the teams line up for the 1st Test! 📝
Will this young gun Indian side start the series with a win? 🤔#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉 https://t.co/uK1oWLgsfx pic.twitter.com/XNKzue13rG---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2025
ध्रुव जुरेल की हुई प्लेइंग 11 में एंट्री
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में और इंडिया ए के लिए खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसी के चलते उन्हें कोलकाता टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. उनकी टीम में एंट्री होने से नंबर 3 पर खेलने वाले साई सुदर्शन की प्लेइंग 11 से छुट्टी कर दी गई है. इस मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे सुंदर
इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव ये भी है कि नंबर 3 पर सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा रहा है. टेस्ट में ये एक नया एक्सपेरिमेंट होगा क्योंकि इससे पहले सुंदर ने टीम के लिए कभी नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं की है. टीम में शामिल हुए ध्रुव जुरेल को निचले क्रम में खेलने का मौका दिया जाएगा.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (डब्ल्यू), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज