---Advertisement---

 
क्रिकेट

कब, कहां और कितने बजे से देख पाएंगे IND vs SA सीरीज का लाइव प्रसारण, Live Streaming की पूरी डिटेल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. तो चलिए आपको भी बता देते हैं कि आप इस मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां देख पाएंगे.

Shubman Gill & Temba Bavuma
Shubman Gill & Temba Bavuma

IND vs SA: टीम इंडिया 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी तो वहीं उपकप्तान ऋषभ पंत भी इस सीरीज से टीम इंडिया में लौट रहे हैं. साउथ अफ्रीका को भारत के इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होने जा रही है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इस सीरीज का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा और ओटीटी पर आप किस ऐप के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. आईए आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल

किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास होगी. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार के स्पोर्ट्स चैनलों पर होगा तो वहीं अगर आप लैपटॉप और मोबाइल पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप पर जाना होगा. जियो हॉटस्टार ऐप पर मैच देखने के लिए इसका बेसिक सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा. मैच की शुरुआत 9 बजकर 30 मिनट पर होगी और इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा.

जीत का सफर जारी रखने उतरेगी गिल सेना

भारत के दौरे पर पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की कप्तानी में काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास बल्लेबाजों से लेकर तेज और स्पिन गेंदबाजी के शानदार विकल्प मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. 

---Advertisement---

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया भी टेस्ट में अपनी सीरीज जीत का सिलसिला जारी रखने उकरेगी. आखिरी बार टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था और उससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर 2-2 से सीरीज बराबर करा के लौटी थी. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

भारत टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हम्ज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, सेनुरान मुथुसामी, वियान मुल्डर, रयान रिक्लटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम

ये भी पढ़िए- IPL 2026: इतने करोड़ का पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी CSK, ये खिलाड़ी होंगे रिलीज, फ्रेंचाइजी का ऑक्शन प्लान आया सामने

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.