IND vs SA: जुरेल की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री, पंत भी करेंगे कमबैक, पहले टेस्ट से इस ऑलराउंडर का पत्ता कटना तय?
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया थोड़ा अलग प्लेइंग 11 के साथ नजर आ सकती है. टीम में ऋषभ पंत कमबैक कर रहे हैं तो वहीं जुरेल को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद अब टीम इंडिया घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुट चुकी है. साउथ अफ्रीका भी इस सीरीज में पूरे दम के साथ उतरने वाली है. हाल ही में टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करवाई है तो ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया भी रेड बॉल क्रिकेट में जीत की पटरी पर लौट चुकी है. वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद अह बारी साउथ अफ्रीका की है. हालांकि, पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Team India touches down in Kolkata, the Young nahi gun crew stepping into home soil with intent to win. #INDvSA, 1st Test starts 14th November, 8:30 AM on Star Sports & JioHotstar! pic.twitter.com/PDa0r3oY0x
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 10, 2025
ऋषभ पंत वापसी के लिए बेताब
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट टीम में एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे पर लगी चोट से वो पूरी तरह से उभर चुके हैं और मैदान पर वापसी भी कर चुके हैं. ऐसे में उनका इस सीरीज में कमबैक होना तय ही है. पंत की जगह को लेकर टेस्ट टीम इंडिया में कोई सवाल नहीं है. टेस्ट खेलते हुए उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं और अब तक के भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने खेले 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 186 रन बनाए हैं.
ध्रुव जुरेल की की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से 2 विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ध्रुव जुरेल टीम इंडिया में डेब्यू के बाद से जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए टीम में बतौर बल्लेबाज उनकी जगह बन सकती है. हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शानदार शतक जड़े थे. ऐसे में उनको नितीश कुमार रेड्डी की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.