कोलकाता टेस्ट में ध्रुव जुरेल का खेलना तय! इन 2 में से कोई एक प्लेयर देगा कुर्बानी, कोच ने दिया बड़ा हिंट
IND vs SA: कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल की एंट्री होना लगभग तय माना जा रहा है. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कोच ने एक बड़ा बयान दिया है जिससे जुरेल की राह और भी आसान हो गई है. आइए जानते हैं उनको किसकी जगह मौका दिया जा सकता है.
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से कोलकाता में होने जा रहा है. टेस्ट सीरीज में जीत की राह पर चल रही टीम इंडिया इस सीरीज में भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग 11 चुनने की होगी. इस मैच की प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है, जिसके लिए 2 खिलाड़ियों में से किसी एक को बड़ी कुर्बानी देनी होगी. इसको लेकर खुद कोच ने ही बड़ा हिंट दे दिया है.
India's XI at Eden Gardens is set to feature both Dhruv Jurel and Rishabh Pant #INDvSA pic.twitter.com/DcIdztZX4z
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 12, 2025
प्लेइंग 11 में शामिल होंगे ध्रुव जुरेल
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय हो चुका है. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मैच से पहले बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं बहुत हैरान रहूंगा अगर इस हफ्ते होने वाले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं.” इसके बाद सवाल ये खड़ा होता है कि उन्हें किसकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा. इसके लिए 2 में से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है.
कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर?
पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल की एंट्री से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता करना जरूरी होगा. अगर जुरेल को नंबर 3 पर खिलाया जाता है तो साई सुदर्शन को बाहर किया जा सकता है तो वहीं जुरेल अगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है. सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार जानकारी सामने आ रही है कि नितीश कुमार रेड्डी को नितीश की जगह ही टीम में जगह दी जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज