IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत हासिल की थी. मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन 135 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का दम देखने को मिला. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. हालांकि, इस जीत के बाद भी टीम इंडिया में कई खामियां भी नजर आईं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नंबर 4 पर खेलने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप साबित हुए हैं. दोनों को ही टीम में काफी लंबे समय के बाद खेलने का मौका मिला था. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है. गायकवाड़ की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है. वो एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और टी20 इंटरनेशनल में अपना दम भी दिखा चुके हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…