---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: कब और किस मैदान पर खेला दूसरा टी20 मैच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी चांदी?

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच में टॉस एक अहम भूमिका निभाएगा. ऐसे में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या करना बेहतर होगा? इस मैदान पर पिच का मिजाज किसके पक्ष में जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs SA 2nd T20
IND vs SA 2nd T20

IND vs SA: टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होंगी. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने उतरेगी. पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी पिच बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में आइए आपको भी बताते हैं कि सीरीज का दूसरी टी20 मैच किस मैदान पर खेला जाएगा और वहां की पिच रिपोर्ट कैसी होगी.

किस मैदान पर होगा दूसरा टी20 मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही खेमे के खुश नजर आते हैं. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है तो वहीं बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के पास तेजी से रन बटोरने का मौका रहेगा. थोड़े ही समय में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाती है. इस मैच में टॉस जीतने के वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है. 

मुल्लांपुर में पहली बार होगा T20I

न्यू चंडीगढ़, मुल्लांपुर में पहली बार टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल का मैच खेलने के लिए उतरेगी. आईपीएल में ये मैदान पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर खेले गए 11 आईपीएल मैच में से 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. टॉस इस मैदान पर अहम भूमिका में होगा क्योंकि 7 बार टॉस जीतने वाली टीम ने ही इस मैदान पर मैच भी जीता है.

---Advertisement---

दोनों टीमों के फुल स्क्वाड 

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर. 

साउथ अफ्रीका- एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़िए- IND vs SA: बुमराह ने No Ball पर लिया 100वां टी20I विकेट? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.