IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच महज 3 दिनों में ही खत्म हो गया था. टीम इंडिया को इस मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के बाद अब हर किसी की नजरें गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होगी. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की तरफ से स्पिन फ्रेंडली पिच की मांग की गई थी और क्यूरेटर ने वैसी ही पिच टीम को दी थी. ऐसे में कोलकाता में हार के बाद टीम इंडिया का प्लान क्या होगा. गुवाहाटी टेस्ट के पिच की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है.
गुवाहाटी में लाल मिट्टी की पिच पर मुकाबला होने जा रहा है. तस्वीर में साफ नजर आ रहा है कि पिच पर घास बिल्कुल भी नहीं है और ये पिच भी स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. इस मैच में भी ज्यादा रन बनते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…