IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट के पहले दिन चला कुलदीप की फिरकी का ‘जादू’, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन लगभग बराबरी पर खत्म हुआ है. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहली पारी में विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों से जमकर मेहनत करवाई. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने फिरकी का जादू बिखेरते हुए 3 विकेट चटकाए.
IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन दोनों ही टीमों के लिए बराबरी पर खत्म हुआ. साउथ अफ्रीका के एक बार फिर सीरीज में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया को पहले विकेट के लिए 82 रनों का इंतजार करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए सॉलिड शुरुआत की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 247 रन लगा दिए हैं.
#KuldeepYadav's 3-fer headlines an eventful Day 1 in the first-ever Test at Guwahati! 🏏#TeamIndia will look to bundle out South Africa early tomorrow morning as we head into the tail! 💪#INDvSA 2nd Test 👉 Day 2 SUN, NOV 23, 8:30 AM pic.twitter.com/Ut7mE1IB3j
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2025
स्टब्स और बवुमा ने खेली शानदार पारियां
साउथ अफ्रीका के लिए पहले दिन ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. टीम के 2 विकेट गिरने के बाद स्टब्स क्रीज पर उतरे. 112 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उन्होंने कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर टीम 180 गेंदों में 84 रनों की अहम साझेदारी की. बवुमा ने भी 92 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली. कप्तान बवुमा को रवींद्र जडेजा तो वहीं स्टब्स को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया.
आखिरी सेशन में हुई टीम इंडिया की वापसी
पहले 2 सेशन तक टीम इंडिया इस मैच में पीछे चल रही थी क्योंकि टीम महज 2 विकेट ही हासिल कर पाई थी. दिन के आखिरी सेशन में टीम कुलदीप यादव ने इंडिया की वापसी करवाई. उन्होंने स्टब्स और वियान मुल्डर का हासिल करते हुए अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेला. टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 17 ओवरों में महज 48 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.