IND vs SA: जायसवाल OUT, तिलक वर्मा IN, करो या मरो के मैच में ऐसी दिख सकती है भारतीय प्लेइंग 11
IND vs SA 3rd ODI: वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया किसी भी हाल में जीत हासिल करने के लिए उतरेगी. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में भी बड़े बदलाव होते नजर आ सकते हैं. बेंच पर बैठे तिलक वर्मा को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. यहां देखें संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला वाइजैग के मैदान पर खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच पर हर किसी की नजर टिकी हुई है. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर कब्जा करेगी. पहले मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में तीसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है. कप्तान केएल राहुल और कोच गौतम गंभीर पहले 2 मैचों में फ्लॉप होने वाले खिलाड़ियों को इस मैच से बाहर कर सकते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हुए हैं कि इस करो या मरो के मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.
जायसवाल की जगह तिलक को मिलेगा मौका?
शुभमन गिल के इस सीरीज से बाहर होने पर यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में खेलने का मौका मिला लेकिन वो पहले 2 मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उन्होंने रांची में 18 रन बनाए तो वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में वो 22 रन से आगे नहीं बढ़ पाए. ऐसे में मैनेजमेंट तीसरे वनडे से उनको बाहर कर सकते हैं.
Yashasvi Jaiswal dismissed for 22 in 38 balls.😞🥲 pic.twitter.com/16FOZOYxpz
— Hydraa18 (@Goat18xclutch33) December 3, 2025
उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. उनके बाहर होने पर तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है और वो गायकवाड़ की जगह नंबर 4 पर खेल सकते हैं. तिलक ने टीम इंडिया के लिए अभी तक केवल 4 मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 68 रन हैं.
सुंदर की जगह नितीश को मिलेगा मौका?
वॉशिंगटन सुंदर ने भी पहले 2 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी वो फ्लॉप ही रहे हैं. 2 मैचों में उन्होंने 14 रन ही बनाए हैं. रांची में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए केवल 3 ओवर की गेंदबाजी की थी तो वहीं रायपुर में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उनको एक विकेट भी नसीब नहीं हुआ. तीसरे वनडे में मैनेजमेंट उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं. रेड्डी ने बल्ले से अपनी प्रतिभा साबित भी की है और वो वाइजैग की पिच पर कमाल कर सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.