IND vs SA: 24 महीने, 20 मैचों के बाद टीम इंडिया की चमकी किस्मत, आखिरकार खत्म हो गया टॉस जीत का इंतजार
IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया ने आखिरकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 बार टॉस हारने के बाद टॉस जीत लिया है. 24 महीने और 20 मैचों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के खाते ये टॉस जीत आई है. इससे पहले कप्तान बदलते रहे लेकिन टीम इंडिया टॉस नहीं जीत पा रही थी. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया ने बीते 24 महीनों से वनडे इंटरनेशनल में कोई टॉस नहीं जीता था. ये इंतजार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब जाकर खत्म हुआ है. पहले 2 मैचों में टॉस हारने के बाद तीसरे मैच में राहुल ने टॉस जीता है. वनडे इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2023 के सेमीफाइनल में टॉस जीता था. इसके बाद से कप्तान बदलते रहे लेकिन टॉस जीतने के मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब ही रही.
Maybe, @klrahul knew he was breaking the jinx today! 😉😁#INDvSA 3rd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/Es5XpUmR5v pic.twitter.com/sV6OwLyCI3
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2025
कप्तान बदलते रहे लेकिन किस्मत नहीं
साल 2023 के बाद तीन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए वनडे में कप्तानी कर चुके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरू हुआ टॉस हार का सिलसिला शुभमन गिल से होते हुए केएल राहुल तक पहुंचा. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान चुना गया. दौरे पर खेले गए तीनों वनडे मैचों में टीम इंडिया टॉस हारी थी. मैच में टॉस जीतने के बाद राहुल के चेहरे पर भी एक बड़ी स्माइल देखी गई.
वाइजैग में सीरीज का निर्णायक मैच
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है. पहले मैच में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने बढ़त हासिल की थी. इसके बाद अगले ही मैच में साउथ अफ्रीका ने 350+ के रन चेज को अंजाम देते हुए सीरीज में जबरदस्त वापसी की. ऐसे में अब हर किसी की नजरें तीसरे मैच पर टिकी हुई हैं. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर सीरीज जीत लेगी. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने सीरीज में पहली बार टॉस जीतने के साथ ही गेंदबाजी करने का फैसला किया है.