IND vs SA: संजू की वापसी से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (14 दिसंबर) धर्मशााल में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त बनाना चाहेगी, मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
India vs Pakistan 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका की 5 मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी रविवार (16 दिसंबर) को धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को 101 रनों से रौंदा था, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए 51 रन से दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली.
अब तीसरे टी20 में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. वहीं, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या तीसरे मैच में संजू सैमसन को मौका मिलेगा. मैच से पहले आइए जानते हैं तीसरे टी20 मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI.
संजू सैमसन को मिलेगा मौका?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव की संभवना बेहद कम है. हालांकि, शुभमन गिल के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या तीसरे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा. तीसरे मैच में संजू के खेलने की उम्मीद तो है, लेकिन गिल को बाहर नहीं किया जाएगा. गिल टीम के उपकप्तान हैं और लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें फिर से ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.
संजू के बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिलहाल गिल की जगह उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. ऐसे में अगर प्लेइंग XI में संजू की एंट्री होती है तो विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है. जितेश को शुरुआती दोनों मैचों में मौका मिला, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में तीसरे टी20 में उनका पत्ता कट सकता है. इसके अलावा, कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे टी20 में बिना किसी बदलाव पिछले मैच की अपनी विनिंग प्लेइंग XI के साथ ही मैदान पर उतर सकती है.
तीसरे T20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
तीसरे T20 मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
ऐडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फरेरा, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, ओटनाइल बार्टमैन.