IND vs SA Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें 5वां टी20I मैच? नोट कर लीजिए पूरी डिटेल्स
IND vs SA 5th T20I Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20I मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. यहां जानिए आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.
India vs South Africa 5th T20I Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो चलिए जानते हैं आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां खेला जाएगा IND vs SA 5th T20I मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20I मैच शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वां टी20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसके आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा.
कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वां टी20I मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा, फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
फ्री में कहां देख पाएंगे मैच?
वहीं, आप फ्री में घर बैठे इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपके घर पर बस डिश टीवी का कनेक्शन होना चाहिए. डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप बिल्कुल फ्री में भारत-साउथ अफ्रीका 5वें टी20 मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
IND vs SA 5th T20I: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन.