---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA 5वें टी20I से पहले अहमदाबाद में हाई अलर्ट! स्टेडियम के बाहर बॉम्ब स्क्वॉड की चेंकिंग जारी

India vs South Africa: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (19 दिसंबर) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद हाई अलर्ट पर है और स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है.

India vs South Africa 5th T20I
India vs South Africa 5th T20I

India vs South Africa 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला आज यानी 19 दिसंबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले से पहले अहमदबाद हाई अलर्ट पर है. स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अहमदाबाद में लगातार मिल रहे बम धमाके की धमकी के कारण, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मैदान के बाहर चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रही है.

अहमदाबाद स्टेडियम के बाहर हो रही चेकिंग

भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वें टी20 मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर जबरदस्त चेकिंग की जा रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अहमदबाद के स्कूल और बड़ौदा के कलेक्टर ऑफिस को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी, इसी कारण स्टेडियम के बाहर बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें पहुंची और चप्पे-चप्पे की तलाशी कर रही है. स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

---Advertisement---

सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है. भारत ने कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों की बड़ी जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, मुल्लनपुर में हुए दूसरे टी20 में भारत को 51 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

---Advertisement---

वहीं, लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में भारत के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन घने कोहरे की वजह से मैच रद्द हो गया. अब टीम इंडिया अहमदबाद में होने वाले आखिरी टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.