IND vs SA 5th T20I Weather: क्या अहमदाबाद में भी कोहरे के कारण रद्द हो जाएगा 5वां टी20 मैच? जानें कैसा रहेगा मौसम
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में होने वाला सीरीज का चौथा मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में फैंस को डर है कि कहीं 5वां टी20 मैच भी कोहरे के कारण रद्द न हो जाए. यहां जानिए कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम.
India vs South Africa 5th T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर (बुधवार) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से मैच रद्द कर दिया गया. मैदान पर हालात इतने खराब थे कि टॉस तक नहीं हो सका और फैंस को निराशा हाथ लगी.
वहीं, अब फैंस को डर है कि कहीं 5वां टी20 मैच भी कोहरे की वजह से रद्द न हो जाए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. तो चलिए जानते हैं कि मैच के समय कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समायनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि इसके आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा. लेकिन मैच से पहले फैंस को अहमदाबाद में कोहरे का डर सता रहा है. हालांकि, फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के समय अहमदाबाद में कोहरे की कोई संभावना नहीं है. मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और तापमान 15-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. यानी अहमदाबाद में मौसम सुहाना रहेगा और फैंस को बिना किसी रुकावट पूरा मैच देखने को मिलेगा.
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞: The fourth India-South Africa T20I is called off due to excessive fog.#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QWDUVFxVlP
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया फिलहाल इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. कटक में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत को मुल्लनपुर में 51 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
भारत के पास लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मैच में सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन मैच रद्द हो गया. अब भारतीय टीम अहमदबाद में होने वाले आखिरी टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.