IND vs SA: ‘वो खेलना ही नहीं चाहते…’, कोलकाता टेस्ट में हार के बाद खिलाड़ियों पर बरसे सुनील गावस्कर, सुनाई खरी-खोटी
IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट बल्लेबाजों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. गावस्कर ने खराब प्रदर्शन को लेकर कई बड़ी बात कही हैं और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अपने ही घर पर पिछले 6 मैचों में से टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने पहले टीम इंडिया को 3 मैचों में हराया और अब साउथ अफ्रीका के हाथों हार ने आलोचकों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. घर में मिल रही हार के बाद एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट की अहमियत सामने आ रही है और भारतीय खिलाड़ियों के इसमें न खेलने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से नाराज नजर आ रहे हैं.
.@GautamGambhir puts the pitch chatter to rest! 🔥
🗣 The head coach addressed the noise around the Eden Gardens pitch, saying it was a challenging wicket that rewarded good defence! #INDvSA | 2nd Test starts 👉 SAT, NOV 22, 8 AM pic.twitter.com/hC9RUH8Hkw---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 16, 2025
गावस्कर ने खिलाड़ियों की लगाई क्लास
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का अपनी ही धरती पर रेड बॉल में खराब प्रदर्शन देख सुनील गावस्कर अपना गुस्सा एक बार फिर से नहीं रोक पाए. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा, “बहुत सारे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. अगर आप डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं तो आप इन पिचों पर खेलते हैं. रणजी में भी इस तरह की पिच होती है जिसमें गेंद फंसती है और घूमती है, लेकिन हमारे कोई भी खिलाड़ी इसमें नहीं खेलते हैं. क्या आप बता सकते हैं कि जो खिलाड़ी टीम इंडिया में खेल रहा और रणजी में भी खेलता है?”
फॉर्म जाने पर ही खेलते हैं रणजी- गावस्कर
वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी सुनील गावस्कर भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, “उन्हें वर्कलोड शब्द मिल चुका है. वो खेलना ही नहीं चाहते. वो रणजी में केवल तभी खेलते हैं जब उनका फॉर्म खराब होता है. यही इस बात का जवाब भी है. शायद आप एक ऐसी पिच तैयार करना चाहते हैं, जहां गेंद पकड़ सके और थोड़ा घूम सके. ऐसे में आपको उन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जो घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.”
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया को अगर सीरीज बचानी है तो दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी.
ये भी पढ़िए- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में बिना शुभमन गिल उतरेगी टीम इंडिया! गर्दन में दर्द ने बढ़ाया क्लीन स्वीप का खतरा