IND vs SA: शुभमन गिल को लेकर BCCI ने जारी किया अपडेट, जानें कैसी है अब मेडिकल कंडीशन
IND vs SA: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में गिल की मेडिकल कंडीशन के बारे में बताया गया है. इसी के साथ ये सबसे बड़ा सवाल ये है कि गिल टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट में खेलने उतर पाएंगे या नहीं..?
IND vs SA: कोलकाता टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, वहां उनको डॉक्टर की निगरानी में रखा गया. अगले दिन उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और सामने आई जानकारी के अनुसार वो बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. गुवाहाटी टेस्ट से पहले अब बीसीसीआई की तरफ से उनकी इंजरी पर लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि इसमें क्या बताया गया है.
गिल दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट में बताया गया है कि शुभमन गिल को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. जो मेडिकल ट्रीटमेंट उनको दिया गया है उसके बाद वो अब ठीक नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए 19 नवंबर को गुवाहाटी के लिए ट्रैवल करेंगे और कप्तान गिल भी टीम के साथ ही सफर करेंगे. दूसरे टेस्ट में वो खेल पाएंगे या नहीं इस बात का फैसला उनकी फिटनेस को देखते हुए किया जाएगा.
सीरीज बचाने के लिए करनी होगी वापसी
कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है. टेस्ट सीरीज अगर बचानी है तो गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी है. पहले मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए और 124 रनों का स्कोर भी चेज नहीं कर पाए थे. भारतीय टीम के लिए घरेलू धरती पर पिछले 6 मैचों में ये चौथी हार रही है.