---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: तीसरे टी20 से क्यों बाहर हुए बुमराह और अक्षर पटेल? BCCI ने जारी किया बड़ा अपडेट

IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ रहा है. हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरी अचानक मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला क्यों लिया गया है. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. पढ़िए पूरी खबर

IND vs SA 3rd T20
IND vs SA 3rd T20

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं. भारतीय फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं थी क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस मैच में टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं है इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी देते हुए साफ किया है कि क्यों इन दोनों को इस मैच से बाहर किया गया है.

घर लौट गए जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई ने साफ किया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्सनल कारणों के चलते अपने घर चले गए हैं. इसी के चलते वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में टीम इंडिया को मजबूरी में प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ा है. इसी के साथ ये भी बताया गया है कि वो सीरीज के आगामी मैचों के लिए स्क्वाड का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इस बात की जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी. इस सीरीज में खेले गए 2 मैचों में बुमराह ने 2 विकेट ही चटकाए हैं. दूसरे टी20 मैच में वो कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे.

अक्षर पटेल की तबीयत हुई खराब

पहले 2 टी 20 मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे अक्षर पटेल भी इस मैच से बाहर हैं. सामने आए अपडेट में बताया गया है कि अक्षर की तबीयत खराब है इसके चलते उनको इस मैच से बाहर ही रखा गया है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने बल्ले से 44 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी करते हुए भी वो 3 विकेट चटका चुके हैं. 

---Advertisement---

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़िए- IND vs SA: अक्षर-बुमराह तीसरे टी20 से हुए बाहर, किसे मिला मौका? यहां देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.