---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल भी खेलेंगे कोलकाता टेस्ट, इस खिलाड़ी का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता!

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, पंत की वापसी के बावजूद ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग XI में जगह मिलना तय माना जा रहा है.

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे. पंत इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

वहीं, पंत की गैर मौजदूगी में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले ध्रुव जुरेल भी कोलकाता टेस्ट में खेल सकते हैं. जुरेल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में पंत की वापसी के बावजूद उन्हें नजरअंदाज नहीं किया सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुरेल का एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है. ऐसे में किस खिलाड़ी का प्लेइंग XI से पत्ता कट सकता है, आइए जानते हैं.

---Advertisement---

ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ठोका बैक टू बैक शतक

24 साल के ध्रुव जुरेल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. जुरेल ने इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बैक टू बैक शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 132 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाकर टीम को संकट से बाहर निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया.
इस शानदार प्रदर्शन के साथ जुरेल ने साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम के खिलाफ प्लेइंग XI के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है और उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा.

पंत की वापसी के बावजूद खेलेंगे ध्रुव जुरेल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि, “जुरेल के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलने की संभावना है. उन्हें साई सुदर्शन की जगह तीसरे नंबर पर या ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की जगह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. भारतीय परिस्थितियों में टीम को रेड्डी की गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत नहीं होगी.”

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि “ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहली पारी में रेड्डी को केवल चार ओवर गेंदबाजी करने का मौका दिए जाने के बाद दिल्ली टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल को खिलाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ था. दिल्ली टेस्ट में रेड्डी बल्लेबाजी का कुछ समय देने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया.”

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?

ऐसे में अगर ध्रुव जुरेल को कोलकाता टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो साई सुदर्शन या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. हालांकि, सुदर्शन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग XI से बाहर नहीं करना चाहेगी. यानी जुरेल को प्लेइंग XI में शामिल करने पर नीतीश रेड्डी का पत्ता कट सकता है.

बता दें कि, जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. जुरेल ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.77 की औसत से कुल 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकिय पारी भी खेली. टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 125 का है. इसके अलावा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जुरेल ने 29 मैचों में 51 की औसत से 1887 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा गाबा मैच, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ऑस्ट्रेलिया को धोया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.