‘ये पिच खराब नहीं…’, कोलकाता टेस्ट पिच पर लगातार उठ रहे सवाल, क्यूरेटर ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला महज 3 दिनों में ही खत्म हो गया. टीम इंडिया को इसमें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से लगातार ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पिच क्यूरेटर ने भी इसको लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के कोलकाता टेस्ट महज 3 दिनों में खत्म हो गया. दोनों ही टीमों के बल्लेबाज इस पिच पर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. 4 पारियों के खेल में एक बार भी कोई टीम 200 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई. पूरे मैच में केवल साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक जड़ा. इसके बाद से ही लगातार कोलकाता टेस्ट की पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लगातार उठ रहे सवालों के लिए क्या कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
Every single innings in India-South Africa Test in Kolkata ended under 200 runs. That's never happened before in India, has only occurred 12 times in Test history, and hadn't happened anywhere in 66 years 😳 pic.twitter.com/zrRLyt0G5P
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2025
पिच क्यूरेटर ने पिच को लेकर क्या कहा?
कोलकाता की ईडन गार्डन्स की पिच के क्यूरेटर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे पता है कि हर कोई पिच को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि पिच कैसे तैयार की जाती है. मैंने वही किया भी है जैसे मुझे करने के लिए कहा गया था. मुजे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है. हर कोई सब कुछ नहीं जानता है. मैंने अपना काम पूरी इमानदारी से किया है और भविष्य में भी करता रहूंगा.”
गंभीर ने भी पिच को बताया था सही
3 दिन में ही टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पिच को किसी भी तरह से खराब नहीं बताया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही साफ कर दिया था कि वो जैसा चाहते थे पिच वैसी ही थी. पिच बल्लेबाजों के लिए उतनी मुश्किल नहीं थी.
टीम इंडिया को दूसरी पारी में 124 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 93 रनों पर ही सिमट गई. भारतीय बल्लेबाज पिच पर संय्यम नहीं रख पाए और अपना विकेट गंवाते चले गए. इसी का नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को घर में ही एक और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.