IND vs SA: फिर उड़ी सुरक्षा इंतजामों की धज्जियां, शतक के बाद विराट कोहली के कदमों में गिरा फैन, वीडियो वायरल
Virat Kohli Security Breach: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस मैच में स्टेडियम की सुरक्षा में बड़ी चूक होती हुई भी नजर आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
IND vs SA: टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रांची में कमाल का प्रदर्शन करते हुए रनों की बरसात कर दी है. बल्लेबाजी में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले वनडे में 349 रन बोर्ड पर लगाए. विराट ने इस मैच में कमाल की पारी खेलते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 83 वां शतक जड़ा. रांची के मैदान में मैच देखने पहुंचे सभी भारतीय फैन विराट की इस पारी को देख उत्साहित नजर आए. इसी में से एक फैन मैदान की सुरक्षा को तोड़ते हुए विराट कोहली तक पहुंच गया. ये वाकया तब हुआ विराट ने अपना शतक पूरा कर किया और वो इसका जश्न मना रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
The Moments a fan entered in the ground to touched Virat Kohli's feet at Ranchi today. ♥️🥹
– Video of the Day!
pic.twitter.com/SWQ9b16ANy---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) November 30, 2025
विराट का पैर छूने बीच मैदान पहुंचा फैन
विराट कोहली ने जब अपना शतक पूरा किया और हर किसी का इस्तकबाल कर रहे थे तभी अचानक उनके पास एक फैन पहुंच गया. रांची के मैदान की सुरक्षा इंतजामों की धज्जियां उड़ाते हुए ये फैन सीधा कोहली तक पहुंच गया. फैन को अपने करीब आता देख कोहली भी डर गए लेकिन उन्होंने इस मामले को अच्छे से हैंडल किया. हालांकि, इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत एक्शन में नजर आए और फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.
विराट ने खेली रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी
विराट कोहली ने अपने करियर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेली है. उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वनडे इतिहास का अपना 52वां शतक जड़ा. इसी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस शतक के साथ उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने का काम भी किया. वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए कोहली ने साउथ अफ्रीका के लिए आगामी 2 मैचों के लिए भी रेड अलर्ट जारी करने का काम किया है.