IND vs SA: विराट कोहली के शतक पर बन गया गौतम गंभीर का मुंह? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई
Gautam Gambhir Reaction on Virat Kohli Century: विराट कोहली के शतक बनाने के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है गंभीर विराट के शतक के बाद खुश नहीं थे. इस बात में कितना दम है आइए जानने की कोशिश करते हैं. पढ़िए पूरी खबर
IND vs SA: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने इस एक शतक से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंद खेली और 112.50 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने विकेटों के बीच में शानदार दौड़ लगाई और साथ ही 11 चौके, 7 छक्के भी जड़े. शतक पूरा करने के बाद कोहली ने हेलमेट उतारकर बल्ला हवा में फहराकर जश्न मनाया. इस दौरान ड्रेसिंग रूम में भी हर कोई खुशी से झूमता हुआ नजर आया.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗! 💯
Ranchi Rises to a King Kohli special! 👑
8⃣3⃣rd international CENTURY for Virat Kohli 🫡
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/HeAExB9NPr---Advertisement---— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
हेड कोच गौतम गंभीर का क्या रिएक्शन?
सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक रिक्शन काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि विराट कोहली के शतक के बाद वो काफी नाखुश हैं. हालांकि, ऐसा कुछ नजर नहीं आया है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. कई जगह ये दावा भी किया जा रहा है कि विराट का शतक जिस वक्त पर पूरा हुआ उस वक्त पर ड्रेसिंग रूम में सामने की तरफ गंभीर थे ही नहीं.
शतक जड़ने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो गौतम गंभीर उनसे गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी भी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तनाव की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर घूमती हुई नजर आ ही जाती हैं.
विराट-रोहित ने मैच में बल्ले से दिखाया दम
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस मैच में बल्ले से कमाल की पारियां खेलीं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हुए आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित ने शतक जड़ा था तो वहीं विराट ने अर्धशतक जड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले ही मैच में जो कि रांची में हुआ, विराट ने शतक जड़ा तो वहीं रोहित ने अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर इस मैच में शतकीय साझेदारी की.