---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे हार्दिक पांड्या, बनेंगे ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय 

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा. इस मैच में एक विकेट हासिल करते ही पांड्या भारत के पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे. पहले टी20 में भी उन्होंने कमाल का ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 101 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. कटक में खेले गए मैच में पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने का कारनामा किया और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने. इसके बाद अब दूसरे मैच में भी हर किसी की नजरें उनके ऊपर रहेंगी. इस मैच में भी उनके पास एक ऐतिहासिक कमाल करने का मौका होगा. एक विकेट लेते ही वो ऐसा अद्भुत कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. 

टी20 इंटरनेशनल में पूरे करेंगे 100 विकेट

हार्दिक पांड्या के पास दूसरे टी20 मैच में अने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने का मौका होगा. पहले टी20 में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था और अब उनके नाम टी20 इंटरनेशनल 99 विकेट हो चुके हैं. मुल्लांपुर में एक विकेट हासिल करते ही वो ये कमाल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इसी के साथ वो भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे जो जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 100 छक्के हों. 

भारत के अलावा अगर दुनिया की बात करें तो ये कमाल केवल 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरनदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 100 छक्के लगाने का काम किया है.

---Advertisement---

हार्दिक का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या भारत के लिए 121 टी20 मैच खेल चुके हैं. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 95 पारियों में 1919 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है और वो 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं. 109 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 99 विकेट चटकाए हैं. पहले टी20 मैच में उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो वहीं 2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था.

ये भी पढ़िए- शुभमन गिल पर मेहरबान होगी BCCI? मीटिंग में होगा विराट-रोहित की भी किस्मत का फैसला, हो सकता है डिमोशन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.