---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: इतिहास रचने से बस 1 कदम दूर हार्दिक पांड्या, अब तक सिर्फ दो भारतीय कर सके हैं ये कारनामा

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में हार्दिका पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा. हार्दिक मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही वो कारनामा कर लेंगे, जो अब तक सिर्फ दो भारतीय कर सके हैं.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

IND vs SA 2nd T20I, Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 में अफ्रीका को 101 रनों से करारी मात देने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी.

वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका होगा. हार्दिक मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही वो कारनामा कर लेंगे, जो अब तक सिर्फ दो भारतीय ही कर सके हैं.

---Advertisement---

हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका

दरअसल, मुल्लांपुर में होने वाले दूसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरा कर लेंगे. इसी के साथ हार्दिक टी20I में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ही ये कारनामा किया है.

26 साल के अर्शदीप सिंह के नाम टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अर्शदीप ने अब तक खेले 69 मैचों में 107 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद बुमराह अब तक 81 टी20 मैचों में 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, हार्दिक ने भारत के लिए अब तक खेले 121 टी20 मैचों में 99 विकेट झटके हैं.

---Advertisement---

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • अर्शदीप सिंह – 107
  • जसप्रीत बुमराह – 101
  • हार्दिक पांड्या – 99

पहले टी20 में ठोका था शानदार अर्धशतक

एशिया कप के दौरान चोटिल होने के कारण लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में धमाकेदार वापसी की और शानदार अर्धशतक जड़ा. हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इसके बाद, उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और एक विकेट लेने में सफल रहे. अब फैंस को उनसे दूसरे मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन, कप्तानी मिलने के बाद से बल्लेबाजी में हुआ हाल-बेहाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.