IND vs SA: कटक में आया हार्दिक पांड्या के बल्ले का ‘तूफान’, 210 की स्ट्राइक रेट से रन ठोक जड़ी फिफ्टी
IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कमाल की तूफानी पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो कि उनसे पहले केवल 3 भारतीय खिलाड़ी ही कर पाए थे. इंजरी के बाद वापसी कर रहे पांड्या ने इस पारी में 210 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं. टीम में वापसी करते हुए ही उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्ले से रंग जमाया. कटक में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 210 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. उन्होंने इस पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने पारी में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए छक्कों की अनोखी सेंचुरी भी पूरी की है. वो ऐसा कमाल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
What a knock from Hardik Pandya! 💪💪
Put on an absolute show with the bat here in Cuttack! 🔥
5⃣9⃣* Runs
2⃣8⃣ Balls
6⃣ Fours
4⃣ Sixes
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MJNzTCokA6---Advertisement---— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
पांड्या ने पूरे किए 100 छक्के
हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ये कमाल कर चुके हैं. रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में 205 छक्के हैं और वो इस सूची में टॉप पर काबिज हैं.
इंजरी के बाद पांड्या की धमाकेदार कमबैक
एशिया कप 2025 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या इंजर्ड हो गए थे. इसके चलते वो टूर्नामेंट का फाइनल भी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उनको स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि वो बीसीसीआई के सीईओ में रिहैब कर रहे थे. अब चूंकि वो पूरी तरह से फिट होकर वापस लौटे हैं तो पहली ही पारी में उन्होंने बल्ले से अपने तेवर साफ कर दिए हैं.
एक समय पर कटक में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा रही थी. भारतीय टीम को इस मैच में अपने टॉप ऑर्डर का साथ नहीं मिला. 78 रनों पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद उतरे पांड्या ने मैदान के हर कोने में रन बटोरे. उनकी इस शानदार पारी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में बोर्ड पर 175 रनों का स्कोर लगाया.