---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA T20I: अभिषेक के साथ कौन करेगा ओपन? कप्तान सूर्या ने सैमसन के खेलने और प्लेइंग XI को लेकर किया बड़ा खुलासा

India vs South Africa T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कप्तान सूर्या ने साफ कर दिया है कि अभिषेक शर्मा के साथ कौन ओपन करेगा. साथ ही उन्होंने संजू सैमसन के खेलने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

IND vs SA T20I, Suryakumar Yadav
IND vs SA T20I, Suryakumar Yadav

India vs South Africa 1st T20I, Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब टी20 सीरीज जीतने पर टिकी है. इस मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया. कप्तान सूर्या ने अभिषेक शर्मा के साथ कौन ओपन करेगा और संजू सैमसन के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

शुभमन गिल डिजर्व करते हैं ओपनिंग – सूर्या

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I मैच से पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम में वापसी करने वाले शुभमन गिल पूरी तरह टॉप ऑर्डर में मौका डिजर्व करते हैं. उन्होंने साफ किया कि संजू सैमसन से पहले गिल को जगह देना टीम मैनेजमेंट का सही फैसला था.

---Advertisement---

उन्होंने कहा, “संजू ऊपर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने शानदार किया. लेकिन शुभमन गिल पहले से उस पोजिशन पर खेलते आए हैं. खासकर श्रीलंका सीरीज में भी. इसलिए ओपनिंग वही डिजर्व करते हैं.” यानी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी एक बार फिर भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएगी.

संजू सैमसन को लेकर कही ये बात

सूर्या ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टी20 में भले ही संजू प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हों, लेकिन वो टीम की प्लानिंग का अहम हिस्सा बने हुए हैं और आगे भी मौके मिलते रहेंगे. सूर्यकुमार ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि वे किसी भी नंबर पर बेझिझक बैटिंग कर सकते हैं. सूर्या ने आगे बताया कि ओपनर्स को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों को फ्लेक्सिबल होना होगा.

उन्होंने कहा, “संजू हर पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार रहते हैं. टीम के लिए ये बहुत अच्छा है. हमारे पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं, एक ओपनिंग कर सकता है और दूसरा नीचे भी खेल सकता है.”

हार्दिक और शुभमन पूरी तरह फिट

सूर्या ने आगे ये भी बताया कि चोट से लौट रहे हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक एशिया कप 2025 के दौरान क्वाड की इंजरी की वजह से बाहर थे, जबकि गिल गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों से बाहर हो गए थे. लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं.

उन्होंने कहा, “गिल और पांड्या दोनों हेल्दी और फिट दिख रहे हैं. हार्दिक जब नई गेंद से बॉलिंग करते हैं, तो हमारे पास कई कॉम्बिनेशन खुल जाते हैं. उनका अनुभव टीम के लिए बहुत काम आएगा.” सूर्या ने माना कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को बैलेंस और कॉन्फिडेंस दोनों देती है, क्योंकि उन्होंने बड़े मैचों और बड़े टूर्नामेंट में कई बार खुद को साबित किया है.

पहले टी20I के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2026 से ICC की बढ़ीं टेंशन, नहीं मिल रहा कोई ब्रॉडकास्टर, JioHotstar ने भी छोड़ा साथ

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.