IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में लगाई ‘सेंचुरी’, भारत के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. टीम इंडिया के घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कहीं खड़े नजर नहीं आए. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है और साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल करते ही ऐसा अद्भुत कारनामा कर दिया जो कि उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब वो अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कमाल नहीं कर पाया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अनोखा ‘शतक’
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने में अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ उनके तीनों फॉर्मेट में अब 100 विकेट हो गए हैं.
💯 and counting! 😎
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
Congratulations to Jasprit Bumrah on completing 1⃣0⃣0⃣ T20I wickets ⚡️⚡️#TeamIndia just one wicket away from victory!
Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/9BwAd1UTdu
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52 मैचों में 234 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.79 का रहा है. वनडे इंटरनेशनल में बुमराह ने 89 मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद अब उनके नाम 101 विकेट चटकाए हैं.
टीम इंडिया ने दर्ज की एकतरफा जीत
टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में बड़ी ही आसानी से एकतरफा जीत हासिल की है. भारतीय टीम के गेंदबाजों का इस मैच में पूरा दबदबा देखने को मिला. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 20 ओवरों में 175 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम में इंजरी के बाद वापसी कर रहे हार्दिक ने 210 की स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी अपने नाम की.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम टी20 इंटरनेशनल में अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम को 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए.