IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में बरपाया कहर, आर अश्विन को पीछे छोड़ किया बड़ा कमाल
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमला का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को हिला कर रख दिया है. उन्होंने मैच में पहला विकेट हासिल करते ही आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको भी बताते हैं इस कारनामे के बारे में...
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का दबदबा देखने को मिला है. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने का काम किया. इसी के साथ मैच के पहले ही दिन उन्होंने एक बड़ा कमाल कर दिया है और भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है आइए आपको भी बताते हैं.
A moment of pure magic from Jasprit Bumrah! 💙
One cracking delivery, one stunned batter and India strike early with a big breakthrough. 👊🇮🇳#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉 https://t.co/uK1oWLgsfx pic.twitter.com/j29zBV39Z6---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2025
बुमराह ने अश्विन को पछाड़ा
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और रियान रिकल्टन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह का शो देखने को मिला. उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. रियान रिकल्टन को आउट करते ही उन्होंने आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया. अब टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के नाम 152 विकेट क्लीन बोल्ड करते हुए हो गए हैं और उन्होंने आर अश्विन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 151 क्लीन बोल्ड विकेट हैं.
ये 2 खिलाड़ी अभी भी आगे
भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम तीसरे नंबर पर है. सबसे ऊपर अनिल कुंबले का नाम है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में क्लीन बोल्ड करते हुए 186 विकेट हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव का नाम है जो कि क्लीन बोल्ड करते हुए 167 विकेट टेस्ट में हासिल कर चुके हैं. बुमराह जिस तरह की लय में नजर आ रहे हैं जल्द ही इस लिस्ट में दूसरे पायदान अपनी जगह बना लेंगे.
टीम इंडिया की गेंदबाजी छाई
मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा. खबर लिखे जाने तक जसप्रीत बुमराह मैच में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट भी हासिल किए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम ने 149 रनों के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए हैं. अफ्रीका के लिए एडन मार्करम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों की पारी खेली.