IND vs SA: जसप्रीत बुमराह के सामने पस्त हुई साउथ अफ्रीका, टेस्ट करियर में 16वीं बार हासिल किया ये मुकाम
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह ने पहले ही दिन पंजा खोल इतिहास रच दिया. उनकी दमदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त नजर आए और पूरी टीम महज 159 के स्कोर पर ढेर हो गई.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं. उन्होंने शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया. मैच की पहली पारी में उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ ये उनके टेस्ट करियर का 16वां 5 विकेट हॉल रहा. उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 159 रनों पर ढेर कर दिया.
Jasprit Bumrah does it again, a sensational five-wicket haul, his 16th in Test cricket! 👑
A pin-point yorker lights up Eden Gardens, uproots Maharaj, and seals South Africa’s innings at 159 all out. 💥
India’s spearhead. India’s show-stopper. 🇮🇳#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉… pic.twitter.com/GBiLkBTmIm---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2025
ऐसा करने वाले महज दूसरे गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही 5 विकेट हॉल लेकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इशांत शर्मा के बाद वो ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इशांत ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार ये कारनामा किया था. विदेशी गेंदबाजों की बात करें तो भारत में ये काम डेल स्टेन कर चुके हैं. उन्होंने साल 2008 अहमदाबाद के मैदान पर ये काम किया था.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से टॉस हार गए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआत भी शानदार मिली. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लय पकड़ना शुरू किया. 57 पर पहला विकेट गंवाने के बाद 159 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट अक्षर पटेल के हाथ भी लगा.