IND vs SA 1st T20I: कटक में जसप्रीत बुमराह रचेंगे नया इतिहास! आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा
Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक नया इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है.
IND vs SA 1st T20I, Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया T20 सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक नया इतिहास रचने का मौका है. इस मैच बुमराह सिर्फ एक विकेट लेते ही वो करनामा कर देंगे, जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका है.
जसप्रीत बुमराह रचेंगे नया इतिहास!
कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20I मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के पास एक नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है. बुमराह इस मैच में सिर्फ एक विकेट लेते ही अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा कर वो अर्शदीप सिंह के 100 टी20I विकेट के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
बुमराह ने अब तक खेले 80 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, अगर बुमराह इस मैच में अपने 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरा कर लेते हैं, तो वह तीनों फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले और इकलौते भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. आज तक कोई भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया है.
बुमराह छू सकते हैं 500 का आंकड़ा
इसके अलावा, बुमराह इस टी20 सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. बुमराह अगर इस सीरीज में 18 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो वो 500 विकेट (तीनों फॉर्मेट को मिलाकर) का आंकड़ा छू लेंगे. ऐसा करने वाले बुमराह 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह अब तक खेले 221 इंटरनेशनल मैचों में कुल 482 विकेट हासिल कर चुके हैं है, जिसमें उन्होंने 18 बार फाइव विकेट हॉल और 13 बार फोर विकेट हॉल लिया है.
भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला T20 मैच- 9 दिसंबर, कटक
- दूसरा T20 मैच- 11 दिसंब, चंडीगढ़
- तीसरा T20 मैच- 14 दिसंबर, धर्मशाला
- चौथा T20 मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ
- पांचवां T20 मैच- 19 दिसंबर, अहमदाबाद
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.