IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब बारी वनडे सीरीज की है. सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची होने जा रही है. वनडे सीरीज के मैचों की टाइमिंग में टेस्ट के मुकाबले बदलाव नजर आने वाला है. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले डे नाइट होंगे. ऐसे में सभी मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इससे आधा घंटा पहले टॉस होगा. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में वापसी करने का शानदार मौका होगा. टेस्ट में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को इस सीरीज में वापसी करना बेहद जरूरी हो गया है. इस सीरीज का लाइव प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. साथ ही सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को फैंस एक बार फिर से खेलता हुआ देख पाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…