IND vs SA: रांची में दिखा कुलदीप यादव की फिरकी का जादू, शेन वार्न को पीछे छोड़ बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs SA: टीम इंडिया ने विराट कोहली के दम पर साउथ अफ्रीका को पहले मैच में हरा दिया. विराट के अलावा इस मैच में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू भी देखने को मिला है. उन्होंने मैच में 4 विकेट चटकाते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके लिए उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा है.
IND vs SA: टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 रनों से जीत हासिल की. रांची के मैदान में खेले गए मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए महफिल लूटने का काम किया. उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेली. विराट के अलावा इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 4 साउथ अफ्रीका को पवेलियन की राह दिखाई. इस गेंदबाजी प्रदर्शन से उन्होंने स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
कुलदीप के करियर का चौथा 4 विकेट हॉल
कुलदीप यादव अपने वनडे करियर में 8 बार 4 विकेट हॉल तो वहीं 2 बार 5 विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं. रांची में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा 4 विकेट हॉल झटका. इससे पहले वो साल 2108 में 2 बार तो वहीं साल 2022 में एक बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 31 विकेट लिए हैं.
WHAT A SPELL BY KULDEEP YADAV 👏
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 30, 2025
His bowling figure 4/68 in his 10 overs against South Africa in first ODI match – A Top Class spell by Kuldeep Yadav. pic.twitter.com/QAkvfqyulZ
शेन वॉर्न को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 4 विकेट हॉल हासिल करते हुए कुलदीप यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल हासिल करने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम था. उन्होंने 3 बार ये कारनामा किया था और अब कुलदीप ने उनको पीछे छोड़ दिया है. ओवरऑल गेंदबाजों की बात करें तो ब्रेट ली और वकार यूनिस इस लिस्ट में टॉप पर हैं. दोनों के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 बार 4 विकेट हॉल हैं.
कुलदीप यादव का वनडे करियर
कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 115 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 112 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 186 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी 5.00 का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 76 विकेट चटकाए हैं तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 88 विकेट हासिल किए हैं.