IND vs SA: पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया से अचानक जुड़ा ये धांसू ऑलराउंडर, शुभमन गिल की लेगा जगह?
IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में अचानक एक घातक ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी पहले भी टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो चुका है. ये देखना अहम होगा कि क्या गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं या नहीं...
IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों कोलकाता टेस्ट में 30 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कोई भी अच्छी खबर सामने नहीं आई. टीम इंडिया के कप्तान 3 गेंद खेलने के साथ ही मैदान से बाहर चले गए. ऐसे में गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वाड में अचानक एक धांसू ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. सवाल ये है कि क्या गुवाहाटी टेस्ट में उनको शुभमन गिल की जगह मौका दिया जाएगा?
🚨 NITISH KUMAR REDDY IS BACK 🚨
NKR has rejoined Indian team early and will practice with the team at Eden Gardens Tommorow. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/sOakeJEH4H---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2025
नितीश रेड्डी को स्क्वाड में किया गया शामिल
गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रेड्डी इंजर्ड हो गए थे, जिसके बाद उनको टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से उनको रिलीज किया गया था और उन्हें इंडिया ए के साथ खेलने के लिए भेजा गया था.
इंडिया ए के लिए 2 मैच खेले नितीश
नितीश रेड्डी ने इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने पहले वनडे में 1 विकेट के साथ-साथ 37 रनों की पारी भी खेली थी. शुभमन गिल की इंजरी के बाद उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं.
गुवाहाटी में मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
शुभमन गिल की इंजरी के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उनको जगह दी जा सकती है. टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाले तो नितीश के अलावा साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल का भी विकल्प होगा. गौतम गंभीर टीम को सीरीज में वापसी कराने के लिए क्या फैसला लेंगे इसके ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई है.
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप, नितीश कुमार रेड्डी.