IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े. टीम इंडिया के खिलाफ ये उनका 7वां शतक था. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैचों में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली के बराबर पहुंच गए हैं लेकिन इसके लिए उनकी पारियां बहुत कम हैं.
उन्होंने महज 23 पारियों में ही ये कारनामा कर दिया है तो कोहली 31 पारियों में इस मुकाम पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम अब वनडे इंटरनेशनल में 23 शतक हो गए हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अब उन्होंने नाम संगकारा के साथ 23 शतक हो गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…